Which Anti Pollution Air Face Mask is Best | इस वातावरण में पहनें ये मॉस्क | Boldsky

2019-11-01 254

If you are living in Delhi-NCR, then include the mask in your lifestyle this season. Even if you are healthy, do not make the mistake of going out of the house without a mask. For the first time this season, Delhi's air has reached alarming levels. The demand for masks has also increased since a week. There are many types of masks in the market. People are often confused about these. Do not understand which mask they should buy. We are telling you about the masks present in the market. Its features, price and also the way of use.

दिल्ली-एनसीआर में रह रहे हैं तो इस मौसम में मास्क को अपनी लाइफस्टाइल में शामिल कर लीजिए। अगर आप स्वस्थ हैं, तब भी बिना मास्क के घर के बाहर निकलने की गलती न करें। इस सीजन में पहली बार दिल्ली की हवा खतरनाक स्तर पर पहुंची है। एक हफ्ते से मास्क की डिमांड भी बढ़ गई है। बाजार में कई तरह के मास्क हैं। लोग अक्सर इन्हें लेकर कन्फ्यूज रहते हैं। समझ नहीं पाते कि उन्हें कौन सा मास्क खरीदना चाहिए। हम आपको बता रहे हैं बाजार में मौजूद मास्क के बारे में। इनकी खूबियां, कीमत और इस्तेमाल करने का तरीका भी।

#Airpollution #Delhipollution #pollutionmask

Videos similaires